कल लॉन्च होगी Mercedes-Benz की यह नई SUV
Page 2 of 2 01-06-2016
डिजायन पर गौर करें तो C-Class जैसे हैडलैंप्स और स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल के अलावा बड़े टायर व बॉडी क्लेडिंग इसके लुक को शानदार बनाती है। रियर पार्ट में हॉरिजॉन्टल स्टाइल मेंएलईडी टेललैंप्स मौजूद हैं। GLC का इंटीरियर भी C-Class सेडान जैसा ही हो सकता है। सेंटर में बड़ी टचस्क्रीन, एंबियंट लाइटिंग और एपल कार प्ले समेत अन्य लग्ज़री फीचर्स के अलावा स्पोर्टियर ब्लैक थीम का पैकेज़ भी मिल सकता है।
इसके GLC-200D डीज़ल और GLC-250D डीज़ल इंजन के साथ आने की उम्मीद है। 9-स्पीड गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड के अलावा 4-मैटिक ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प भी मिलेगा।
यह भी पढेंः Mahindra e-Verito 2 जून को होगी लॉन्च
Tags : Mercedes-Benz, SUV, Luxury SUV, C-Class, Upcoming cars in India


































