Mercedes ने लॉन्च किए A-Class, CLA और GLA के स्पेशल एडिशन
मर्सिडीज़ बेंज़ ने भारत में A-Class, CLA और GLC के स्पेशल एडिशन भारतीय बाजार में लाॅन्च किए हैं। कीमत 25.95 लाख रुपए से 35.26 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) है। कंपनी ने यह पेशकश पिछले हफ्ते फ्रांस में शुरू हुई यूईएफए यूरो चैंपियनशिप के उपलक्ष्य में की है। इन कारों का स्पोर्ट्स एडिशन खास लोगो के साथ केवल 10 जुलाई तक ही उपलब्ध रहेगा।
इस मौके पर मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी रोनाल्ड फॉल्गर ने बताया कि ‘ A-Class, CLA और GLC के नए स्पोर्ट संस्करण भारत में यूईएफए यूरो 2016 का जश्न मनाने के लिए पेश किए गए हैं। यह हमारे नई पीढी की कारों का जश्न है जो गतिशीलता, खेलभावना से भरी हुई हैं।’
कीमत व वेरिएंट की जानकारी के लिए अगली स्लाईड पर क्लिक करें।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































