पहली बार सामने आई अपडेट Mercedes-Benz GLE Class
Page 2 of 3 09-06-2016
इस कार का पहला जनरेशन माॅडल ML-Class था जिसे ‘जुरासिक पार्क’ व ‘द लास्ट वल्ड’ जैसी मुवी में भी देखा जा चुका है। इसे 1997 में उतारा गया था। फिलहाल इसका तीसरा जनरेशन माॅडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार के फ्रंट साइड का डिजायन पहले जैसा ही है लेकिन रियर पार्ट में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। यह एक लग्ज़री SUV है जो कंपनी की एंट्री लेवल GLA-Class और GLE-Class के बीच का स्थान लेगी। इसका लाजवाब डायमेंशन इसे सेगमेंट में लीड दिला सकता है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































