चाइना में लॉन्च हुई Tesla Model X, जानिए कीमत
Page 1 of 2 18-05-2016
Tesla (टेस्ला) की इलेक्ट्रिक कार Model X को चाइना मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह एक लग्ज़री क्रॉसओवर है जिसकी डिलीवरी इस महीने के बाद में शुरू हो जाएगी। Model X की कीमत 9,61,000 यूआन (करीब 98.51 लाख रूपए) और 1.47 मिलियन यूआन के बीच होगी। कीमत स्पेसिफिकेशन के अनुसार होगी। मॉडल एक्स की इतनी अधिक कीमत लग्ज़री कारों पर लगाए गए आयात कर की वजह से बताई जा रही है।
मॉडल एक्स को 3 वेरिएंट में उतारा गया है :-
Model X 90D
Model X P90D
Model X P90D एडिशन (चाइना स्पेसिफिक)
Tags : Tesla Model X, Tesla, Model X, Tesla Motars, Electric cars
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































