Categories:HOME > Bike > Scooter

4 लाख रूपए का है यह स्कूटर, जानिए इसकी खासियत

4 लाख रूपए का है यह स्कूटर, जानिए इसकी खासियत<br>

अब आते हैं इस स्कूटर के मुख्य पॉइंट पर जो है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है। इसकी वजह हम बता देते हैं। इस स्कूटर में 278cc का दमदार इंजन लगा है जबकि देश में उपलब्ध अन्य स्कूटर में 60cc से लेकर 125cc तक के ही स्कूटर उपलब्ध हैं। ये स्कूटर 10PS की पावर जनरेट करते हैं जबकि GTS 300 करीब 21.2PS का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। यहां प्लास्टिक बॉडी की जगह आपको मजबूत स्टील बॉडी भी देखने को मिलेगी, जो मजबूती के लिहाज़ से काफी अच्छी है। इसके अलावा जो अगला कारण है इसकी महंगी कीमत का, वह है ब्रांड। Piaggio विश्वभर में अपने स्टाइलिश स्कूटर को लेकर चर्चा में रही है। ऐसे में इसकी कीमत इतनी ज्यादा होना लाज़मी है।

यह भी पढेंः Hero Electric ने उतारी Nix बाइक, कीमत 29,990 रूपए

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab