कल लाॅन्च होगा वेस्पा का नया स्कूटर, जानें फीचर्स
   Page 2 of 3  24-10-2016  
                
               
                          कल ही कंपनी की 40वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर मुनासिब है कि कंपनी अपने कुछ स्कूटर्स के स्पेशल एडिशन भी लाॅन्च करें। यह स्कूटर पूरी तरह से इंपोर्ट होगा। यही इसके दाम इतने ज्यादा होने की प्रमुख वजह भी है। इसके अलावा, इस स्कूटर में एंटी-स्लिप रेग्युलेटर लगे होंगे जो फिसलन से बचाने में सक्षम है। डिस्क ब्रेक भी यहां देखने को मिलेंगे।


































