Vespa की नई पेशकश है इलेक्ट्रिका इलेक्ट्रिक स्कूटर
   Page 2 of 4  12-11-2016  
                
               
                          इस स्कूटर का नाम है वेस्पा इलेक्ट्रिका (Vespa Elettrica), जो पियाजियो कंपनी का एक फुल्ली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इसे चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसे चार्ज किया जाएगा। वैसे तो आप इलेक्ट्रिक वाहनों से वाकिफ ही होंगे। अगर नहीं हैं तो हम बताए देते हैं कि यह तकनीक ठीक वैसी ही होगी जैसी मोबाइल को चार्ज किया जाता है।
   Tags :  Vespa,  Piaggio,  Vespa Elettric,  Electric Scooter,  Hindi News,  Auto News
            
          

































