Categories:HOME > Car > Sports Car

Mercedes ने Launch की GLE 450 AMG Coupe

Mercedes ने Launch की GLE 450 AMG Coupe

मर्सिडीज बेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Mercedes Benz India Private Ltd.) ने मंगलवार को इंडियन मार्केट में जीएलई 450 एएमजी कूपे कार (GLE 450 AMG Coupe Car) लॉन्च कर दी। मुंबई में एक्स शोरूम इसकी कीमत 86.40 लाख रुपए है।

यह मॉडल (Model) भारत में कंपनी (Company) द्वारा लॉन्च किया गया पहला सो कॉल्ड परफोरमेंस एसयुवी कूपे (SUV Coupe) है। जीएलई 450 एएमजी कूपे (GLE 450 AMG Coupe) में एक एएमजी एनहेंस्ड 3.0 लीटर वी6 बाईटर्बो इंजन है। यह टॉर्क का 520 Nm व 367 hp चर्न आउट करता है।

एसयुवी कूपे (SUV Coupe) 5.7 सैकंड में 0 से 100 Km/h की रफ्तार पकडने में सक्षम है। यह पांच ट्रांसमिशन मोड इंडीविजुअल, कंफर्ट, स्लिपरी, स्पोर्ट व स्पोर्ट प्लस में आएगी। एसयुवी कूपे (SUV Coupe) में एक ऑटोमैटिक पैनोरेमिक स्लाइडिंग सनरूफ है।

इंटीरियर्स एक 3 स्पोक मल्टीफंक्शन स्पोट्र्स स्टीयरिंग व्हील के साथ डिजाइंड है और डिजायर्ड लाइटिंग मूड के लिए 3 कलर्स एंड 5 स्टेज डिमिंग ऑप्शंस के साथ एक एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज ऑफर किया गया है।

सेफ्टी व असिस्टेंस सिस्टम्स की बात करें, तो एसयुवी कूपे (SUV Coupe) में 360 डिग्री कैमरा के साथ एक पार्किंग पैकेज है जिसमें पार्कटोनिक के साथ एक्टिव पार्किंग असिस्ट भी इनक्लूड है। यह 6 एअरबैग्स ऑफर करती है। ड्राईवर व फ्रंट पैसेंजर के लिए एडेप्टिव एअरबैग्स व साइडबैग्स और ए, बी व सी-पिलर्स के बीच विंडोबैग्स।

इसमें एक क्रॉसविंड असिस्ट व अटेंशन असिस्ट भी हैं, जो स्ट्रॉन्ग व गस्टिंग क्रॉसविंड्स के दौरान विकल ड्रिफ्ट को रिड्यूस करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ रोलैंड फोलजर ने कहा कि हम वर्ष 2016 की शुरुआत में हमारे ग्लोबल पोर्टफोलियो में से एक थ्रिलिंग व पॉवरफुल प्रोडक्ट इंट्रोड्यूस कर काफी खुश हैं। हम इस साल और ऐसे ही एक्साइटिंग प्रोडक्ट उतारेंगे।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab