Categories:HOME > Car > Sports Car

नई Toyota Fortuner की भारत में लॉन्चिंग दिवाली पर!

नई Toyota Fortuner की भारत में लॉन्चिंग दिवाली पर!

नेक्स्ट जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर (Next Generation Toyota Fortuner) भारत में इस साल दिवाली तक लॉन्च की जाएगी। इसकी कीमत 22 से 28 लाख रुपए के बीच रहने की एक्सपेक्टेशन है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

थाईलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया व मिडिल ईस्ट जैसे मार्केट्स में सेल के लिए ऑलरेडी अवलेबल लेटेस्ट टोयोटा फॉर्च्यूनर (Latest Toyota Fortuner) एक शार्प स्टाइलिंग को अडॉप्ट करती है, जो करेंट मॉडल का डिपार्चर है। ऑनगोइंग मॉडल के कंपेरिजन में यह 90 mm लोंगर व 15 mm वाइडर है, लेकिन हाईट में 15 mm शॉर्टर है।

हालांकि इंजीनियर्स ने 2750 mm व्हीलबेस को रिटेन करना मैनेज किया है। इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के लाइक फॉर्च्यूनर (Fortuner) जनरसली एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ए-टीआरसी ट्रेक्शन कंट्रोल (TRC) सिस्टम, डाउन हिल असिस्ट कंट्रोल (DAC) सिस्टम, इलेक्ट्रिक टेलगेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, क्रूज कंट्रोल, टी कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम विद सैटेलाइट नेविगेशन एंड रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स से इक्विप्ड है।

इंजन लाइनअप को टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) से सोस्र्ड किया जाएगा। इसमें 2.4 लीटर जीडी डीजल इंजन और 2.8 लीटर जीडी डीजल इंजन इनक्लूड हैं। 2.4 लीटर जीडी डीजल इंजन 149 ps और 343 Nm टॉर्क तथा 2.8 लीटर जीडी डीजल इंजन 174 ps व 360 Nm टॉर्क जनरेट करता है। टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) में बैटर परफोरमेंस के लिए टॉर्क फिगर्स स्लाइटली मोर हो सकते हैं।

ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6 स्पीड मैनुअल व 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्सेज इनक्लूड हैं, व्हाइल टॉप-एंड ग्रेड में एक 4डब्ल्यूडी सिस्टम ऑफर किया जाएगा। नेक्स्ट जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर (Next Generation Toyota Fortuner) के राइवल्स फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour), शेवर्ले ट्रेलब्लेजर (Chevrolet Trailblazer), हुंडई सेंटा एफई (Hyundai Centa Fe) मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट (Mitsubishi Pajero Sport) रहेंगे।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab