किलर लुक्स, शानदार माइलेज और चलाने में अासान है यह बाइक
Page 2 of 10 14-06-2016
डिज़ायन होंडा नवी को देखते ही क्रॉसओवर स्कूटर कम मोटरसाइकिल वाला लुक आता है। यह एक मिनी बाइक की तरह है जिसमें सामने बडी हेडलाइट दी गई है। यह रात में राइडिंग के दौरान बेहतरीन विजिबिलटी में सहायक है। अन्य टू व्हीलर में अमूमन इतनी बडी हेडलाइट देखने को नहीं मिलती है। नवी में एक छोटा और खूबसूरती से डिजायन किया गया फ्यूल टैंक है। साथ ही इसमें चौड़ी सीट भी दी गई है। होंडा ने नवी को भारी एग्जॉस्ट दिया हे जो कि इसे बडी मोटरसाइकिलों के बराबर लाकर खडी करती है। साथ ही इसका कार्बन फाइबर लुक इसे बाजार में मौजूद अन्य टू व्हीलर से अलग बनाता है।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































