स्कूटर के इंजन से बनाया ट्रैक्टर, लागत 25 हजार रुपए
Page 4 of 5 13-08-2016

कैसे हुआ यह इनोवेशन इन तीनों लड़कों ने कबाड़ में फेके गए एक स्कूटर का इंजन काम में लिया। कुछ उसकी बाॅडी और बाकी पार्ट्स खरीदकर इस छोटी मशीन को आकार दिया। इसके पीछे की तरफ एक हैंडल दिया है जिसे दोनों हाथों से पकड़कर धक्का दिया जाता है। नीचे मिट्टी में आसानी से चलने वाले लोहे के टायर लगे हैं। पीछे की तरह खेत जोतने के लिए नुकीले हुक लगे हैं।
Related Articles

महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
