राॅयल एनफिल्ड को माॅडिफाय कर बनाया ट्रैक्टर, अब जाएगा अफ्रीका
Page 1 of 6 15-07-2016

राॅयल एनफिल्ड को हमेशा से दमदार और आॅफ रोडर मोटरसाइकिल माना जाता रहा है। किसी भी तरह के ऊंचे-नीचे और उबड़-खाबड़ रास्तों में इस बाइक को अब तक कोई सानी नहीं। राॅयल एनफिल्ड का अंदाज कुछ अलग ही है। कंपनी की पंच लाइन ‘जब बुलट चलते तो दुनिया रास्ता दे’ इस बाइक पर एकदम ठीक बैठता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इस आॅफ रोडर बाइक से खेत भी जोता जा सकता है। शायद आपको इस बात पर हंसी आएगी कि बाइक से भी भला कोई खेत जोतता है क्या! पर यह सच है।
गुजरात के एक किसान ने इस कारनामे को अंजाम दिया है और अब उसकी यह तकनीक अफ्रीका जाने को तैयार है। खबर के पांचवें पार्ट में आप वीडियो में इस कारनामे को देख सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए पढें आगे ...
Related Articles

महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
