राॅयल एनफिल्ड को माॅडिफाय कर बनाया ट्रैक्टर, अब जाएगा अफ्रीका
Page 3 of 6 15-07-2016

उसने अपनी तरह का एक नया प्रयोग करते हुए इस बाइक को माॅडिफाय किया। पीछे के टायर को हटाकर उसने ट्रैक्टर की तरह 2 चौड़े टायर जोड़ दिए। अब यह बाइक दोपहिया न होकर तीन पहियों वाली हो गई। रियर पार्ट में ही फार्म इंक्यूप्मेंट जोड़ दिया और एक पैनल भी, जो दिखने में एक हैडपंप जैसा दिखाई देता है। इस पैनल से फार्म इंक्यूप्मेंट को नीचे और ऊपर किया जा सकता है।
Related Articles

महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
