Categories:HOME > Truck >

‘Super Carry’ जाएगा साऊथ अफ्रिका, अगले महीने है लॉन्च

‘Super Carry’ जाएगा साऊथ अफ्रिका, अगले महीने है लॉन्च

डायमेंशन की बात करें तो इस मिनी ट्रक की लम्बाई 3800mm है, जबकि लॉडिंग-बे का साइज़ 2180mm ×1490mm है। इसका ग्राउण्ड क्लीयरेंस 175MM है और यह ट्रक 750 किलोग्राम का वज़न ढोने में सक्षम है। इसके फ्रंट सस्पेंशन में मैकफरसन स्ट्रक (MacPherson Struts) और कॉइल स्प्रींग (coil spring) और रियर में रिगिड एक्सल (Rigid axle) के साथ लीफ-स्प्रींग (eaf-springs) का इस्तेमाल हुआ है। 

इस मिनी ट्रक में 1.2 लीटर GB-14, 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगा है जो 72PS की पावर 6000rpm पर और 101Nm टॉर्क 3000rpm पर जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। साऊथ अफ्रिकन बाजार में सुपर कैरी की कीमत 1,29,900 रैंड (करीब 5.58 लाख रूपए) होगी। कंपनी इस ट्रक को देश में भी ला सकती है लेकिन यह अगले साल ही हो पाएगा। अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा मुकाबला टाटा ऐज (Tata Ace) से होगा। 

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab