अब आया Innova का Touring Sport एडिशन, जानिए खासियत
   Page 1 of 5  04-05-2017  
                
               
                          Toyota (टोयोटा) ने अपनी पाॅपुलर MPV इनोवा का ट्यूरिंग स्पोर्ट एडिशन लाॅन्च किया है। फिलहाल इस नए एडिशन को VX और Z वेरिएंट में ही उपलब्ध कराया गया है। स्टैण्डर्ड वेरिएंट से नया एडिशन 75 हजार रूपए तक महंगा बताया जा रहा है। डिज़ाइन इनोवा क्रिस्टा जैसा ही है, बस स्पोर्टी फीलिंग देने के लिए क्रोम और कलर काॅम्बिनेशन का मिश्रण किया गया है। स्पोर्ट्स सीटें भी यहां देखने को मिलेगी। ट्यूरिंग स्पोर्ट एडिशन पेट्रोल व डीज़ल इंजन के साथ मैनुअल और आॅटोमैटिक दोनों विकल्पों में मौजूद है। शुरूआती कीमत 17.79 लाख रूपए रखी गई है जबकि टाॅप माॅडल 22.15 लाख रूपए का है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली रखी गई हैं।


































