अब आया Innova का Touring Sport एडिशन, जानिए खासियत
Page 3 of 5 04-05-2017
नजर डाले केबिन पर तो यहां ज्यादा बदलाव दिखाई नहीं देंगे। डैशबोर्ड आॅल ब्लैक स्टाइल में है। ब्लैक अपोहस्ट्री पर रेड कलर की सिलाई स्पोर्ट एडिशन का थोडा बहुत अहसास देता है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर रेड वुड पैटर्न दिया गया है। काॅम्बिमीटर में रेड लाइटिंग एक नया अहसास है। बाकी सब कुछ पहले जैसा है। 6 इंच की टचस्क्रीन और रियर एसी वेंट्स के साथ माउण्टेड स्टीयरिंग कंट्रोल फंक्शन भी यहां देखने को मिलेंगे।


































