अब TOYOTA ने घटाए दाम, 2.17 लाख तक सस्ती हुई एसयूवी
   Page 2 of 3  03-07-2017  
                
               
                          नए जीएसटी टैक्स स्ट्रक्चर के हिसाब से 4 मीटर से लंबी और ज्यादा इंजन पावर वाली एसयूवी पर अब 43 प्रतिशत टैक्स लगेगा जो पिछले टैक्स के मुकाबले 12 प्रतिशत कम है। जीएसटी के बाद 4 मीटर से लंबी सिडान कारों पर टैक्स में 8.6 प्रतिशत की कमी आई है। ऐसे में टोयोटा की कोरोला अल्टिस की कीमत में 92,500 रुपए की कटौती की गई है। वहीं इटिऑस की कीमत 24,500 रुपए कम हुई है। लीवा हैचबैक 10,500 रुपए सस्ती हुई है। बता दें कि इन सभी कारों की नई कीमतें एक्सशोरूम, बैंग्लुरू के अनुसार हैं। अलग—अलग राज्यों के हिसाब से जीएसटी की वेल्यू अलग हो सकती है।


































