Royal Enfield को टक्कर देने आ रही HONDA की यह क्रूजर
   Page 1 of 3  04-07-2017  
                
               
                          350सीसी क्रूज़र मोटरसाइकिल सेगमेंट में अब तक रॉयल एनफील्ड का ही दबदबा रहा है। मार्केट में इस मोटरसाइकिल का हिस्सा 95 प्रतिशत है। लेकिन अब रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स लिमिटेड, जो अपनी नई क्रूज़र बाइक उतारने जा रही है। अब होंडा इसे रॉयल एनफील्ड के मुकाबले में उतारने जा रही है तो यह एक मामूली बाइक तो हो नहीं सकती। कंपनी का मानना है कि इसे भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा और बेचा जाएगा। हालांकि यह क्रूज़र भारतीय परिवेश को देखते हुए तैयार की गई है और ज्यादातर बाइक यही बेची जाएगी। इसके लिए इंजीनियरों की टीम भी तैयार हो चुकी है। इसमें जापान और थाइलैंड के इंजीनियर शामिल हैं। ये टीम भारतीय इंजीनियरों के साथ मिलकर होंडा की यह नई मोटरसाइकिल बनाएगी।


































