HONDA की आॅफ रोडर Africa Twin हुई देश में लाॅन्च
   Page 2 of 3  16-05-2017  
                
               
                          यह एक परफेक्ट एडवेंचर मोटरसाइकिल है जिसे खासतौर पर रेत के धोरों या फुल्ली आॅफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इस आॅफ रोडर बाइक में 998cc का पैरलर ट्विन इंजन लगा है जो 95.3PS की पावर 7500rpm पर जनरेट करता है, साथ ही 98Nm का टाॅर्क 6000rpm पर देता है। सीट की हाइट 870mm है जिसे 20mm तक नीचे किए जाने की सुविधा भी यहां दी गई है। सेफ्टी के लिए एबीएस और 3-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल भी यहां देखने को मिलेंगे।


































