Baleno RS बुक करें केवल 11 हजार रूपए में
Page 1 of 4 27-02-2017
मारूति सुजु़की ने कन्फर्म कर दिया है कि बलेनो आरएस हैचबैक की लाॅन्चिंग 3 मार्च को है जिसमें थोड़े ही दिन रह गए हैं। ऐसे में कंपनी ने बलेनो आरएस की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग अमाउट केवल 11,000 रूपए रखा है जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। यानि बुकिंग के बाद अगर आपको लगता है कि कार की कीमत ज्यादा है या फिर किसी भी वजह से आप कार न लेना चाहें तो आपकी रकम लौटा दी जाएगी और वह भी किसी शुल्क के कटे बिना। इस साल का कंपनी का यह दूसरा लाॅन्च है। इससे पहले इग्निस पिछले महीने में लाॅन्च हो चुकी है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































