बढ़ सकती हैं GM की मुश्किलें, डीलर्स जा सकते हैं कोर्ट
   Page 3 of 3  10-06-2017  
                
               
                          ऑटोमोबाइल डीलर्स फेडरेशन एसोसिएशन (FADA) के प्रेसिंडेट जॉन पॉल कुट्टुकरण से बताया कि करीब 50 डीलर्स हमारे पास सपोर्ट मांगने आये है। फिलहाल अभी कोई भी निष्कर्ष दे पाना जल्दबाजी होगी। कंपनी से बात चल रही है। कुछ दिनों में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।


































