अगले महीने से महंगी हो जाएंगी HONDA की कारें
   Page 1 of 3  25-03-2017  
                
               
                          अगर अगले कुछ दिनों में आप होंडा की कोई कार खरीदने की सोच रहें हो तो थोडा जल्दी करें। वजह है कि होंडा की सभी कारें एक तारीख से महंगी होने जा रही हैं। अगले महीने यानि एक अप्रैल से सभी होंडा की कारों के दाम 10,000 रूपए तक बढने वाले हैं। कंपनी ने लागत मूल्य और दूसरे खर्चे बढने की वजह से कारों की कीमतों में बढोतरी का फैसला किया है। आपको बता दें कि होंडा की केवल एक कार पर बढ़ी कीमते लागू नहीं होगी। बाकी सभी कारों पर यह बढ़ोतरी लागू होगी। यहां तक की हाल ही में लाॅन्च हुई 2017-होंडा सिटी की कीमतें भी बढ़ेगी। अभी नई होंडा सिटी का शुरूआती दाम 8.50 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।


































