सेगमेंट में कितना टिक पाएगी 2017-Honda City
   Page 1 of 5  28-02-2017  
                
               
                          होंडा ने अपनी प्रिमियम सेडान सिटी का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च कर दिया है। 2017-होंडा सिटी पहले से कहीं ज्यादा अग्रेसिव और सुंदर लग रही है लेकिन दाम भी बढ़ाया गया है। होंडा सिटी देश में पाॅपुलर है और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। सेगमेंट में सिटी का मुकाबला हुंडई वरना, मारूति सियाज और फाॅक्सवेगन वेंटो से है। उक्त प्रतियोगियों को होंडा की यह सेडान कितनी टक्कर दे पाएगी, यही जानने के लिए हमने तैयार किया है यह खास कम्पेरिजन रिव्यू। इसमें आप जान पाएंगे कि कौन है प्रिमियम सेडान सेगमेंट का सिरमौर और कौन है लीडर .....
   Tags :  Comparison,  Review,  Premium Sedan ,  2017-Honda City,  Hindi News,  Auto News Hindi
            
          

































