एक जुलाई से महंगी हो जाएंगी हाईब्रिड कारें
   Page 1 of 4  28-06-2017  
                
               
                          एक जुलाई यानि GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू होने के बाद हाईब्रिड कारें महंगी हो जाएंगी। अब आपका सवाल हो सकता है कि ऐसे कैसे, क्योंकि सरकार तो हाईब्रिड व इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी तक दे रही है। असल में बात यह है कि GST लागू होने के बाद से 1200cc से लेकर 1500cc तक की सभी छोटी-बड़ी कारों पर 28 फीसदी टैक्स लगने लगेगा। इसके साथ ही डीज़ल कारों पर अलग से 3 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 4 मीटर से छोटी पेट्रोल कारों पर भी एक प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगाया जाना है। ऐसे में GST की कुल दर 29 से 31 प्रतिशत तक चली जाएंगी।


































