मारूति सुजु़की ने घटाए अपनी कारों के दाम
Page 2 of 3 01-07-2017
मुम्बई सहित तटीय शहरों में कार ग्राहकों को इसका फायदा ज्यादा हो सकता है क्योंकि जीएसटी लगने के बाद इनकी दरों में चुंगी भी शामिल हो गई है। आपको बता दें कि जीएसटी लगने के बाद कारों सहित अन्य वाहनों पर लगने वाले अन्य टैक्स खत्म किए गए हैं जिससे इनकी लागत पर असर पड़ेगा। जीएसटी का असर 1500सीसी से कम पावर वाली डी़जल कार और 1200सीसी से कम पावर वाली पेट्रोल कारों पर ज्यादा पडे़गा। दूसरी ओर हाईब्रिड कारों पर 12.5 प्रतिशत अधिक टैक्स लगने से इनकी कीमतों में एक लाख रूपए तक का उछाल आना स्वभाविक है।
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































