MARUTI SUZUKI की जुलाई में बिक्री 20 फीसदी बढ़ी
   Page 2 of 2  02-08-2017  
                
               
                          इस दौरान कंपनी के घरेलू बिक्री और निर्यात आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी की घरेलू बिक्री में 22.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। यह 1,54,001 वाहन रही, जबकि साल 2016 के जुलाई में कुल 1,25,778 वाहनों की बिक्री हुई थी। हालांकि निर्यात में कोई खास वृद्धि नहीं हुई और केवल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी यहां देखी गई है। कंपनी ने बीते महीने में कुल 11,345 वाहनों का निर्यात किया, जबकि यह फिगर पिछले साल इसी महीने में 11,338 वाहनों का था। इस तरह यह अंतर केवल 07 वाहनों का रह गया है।
   Tags :  Maruti Suzuki,  GST effect,  sales record,  Hindi news,   Alto 800,  Automobile news
            
          

































