वह कारें जिनका इंतजार काफी समय से है ...
   Page 2 of 7  07-01-2017  
                
               
                          
                बलेनो आरएस (Baleno RS) 
                 
                 
                
                
शुरूआत करते हैं उस कार से जिसका इंतजार पिछले साल से हो रहा है। यह कार है रेग्युलर बलेनो हैचबैक के प्लेटफार्म पर तैयार ज्यादा पावरफुल बलेनो आरएस। यह एक प्रिमियम हैचबैक है जिसे 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन से लोड किया गया है जिसकी बदौलत यह इंजन 113बीएचपी का पावर जनरेट कर पाने में सक्षम होगा। इस कार के आने के बाद देश की यह दूसरे नम्बर की सबसे पावरफुल हैचबैक बन जाएगी। अबर्थ पुंटो पहले पायदान पर है लेकिन उसका सेगमेंट में और प्राइस टैग दोनों बलेनो आरएस से कहीं ज्यादा हैं।
संभावित लाॅन्च: मार्च-अप्रैल
संभावित कीमत: 8.5 लाख रूपए


































