देश में अब नहीं बिकेंगी CEVERLET ब्रांड की कारें, जानिए वजह ...
   Page 3 of 4  19-05-2017  
                
               
                          जनरल मोटर्स ने जारी एक बयान में कहा है कि भारत में शेवरले ब्रांड की सेल नहीं करेगी। हालांकि कंपनी की पूरी तरह से भारत छोडने की योजना नहीं है। कंपनी की योजना बैंगलुरू स्थित अपने टेक सेंटर को चालू रखने और मुंबई के तालेगांव स्थित फैक्टरी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को भी बनाए रखने की है। इस यूनिट में बनने वाली सभी कारों का अन्य देशों में निर्यात होगा। दूसरी तरफ जनरल मोटर्स ने पश्चिम गुजरात स्थित हलोल प्लांट को जनी के जाॅइंट वेंचर एसएआईसी मोटर काॅर्पोरेशन को बेचने का फैसला किया है।
   Tags :  Chevrolet cars,  General Motors,  GM,  Hindi news,  Automobile,  Chevrolet Beat
            
          

































