Tesla Motors ने बेचे 22 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल
   Page 2 of 2  04-08-2017  
                
               
                          बेहतर इसलिए क्योंकि जैसाकि हम जानते हैं, टेसला एक फुल्ली इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है जो केवल लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान या एसयूवी तैयार करती है। इसके दूसरी ओर, फोर्ड व जनरल मोटर्स काफी पुरानी कंपनियां हैं जो इंटरनेशनल मार्केट में अरसे से मौजूद हैं। दोनोंं इलेक्ट्रिक के साथ पेट्रोल व डीज़ल कारें भी बनाती हैं जिसमें हैचबैक से लेकर सेडान व एसयूवी तक शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों की कारें पूरी विश्वभर में बिक्री के लिए मौजूद हैं जबकि टेसला की कारें काफी महंगी और एक्सपेंसिव हैं जिसका एक सीमित मार्केट है। ऐसे में कंपनी की यह सेल काबिलेतारीफ कही जा सकती है।


































