देश में लाॅन्च हुई 2017-Toyota Camry Hybrid
   Page 3 of 4  15-02-2017  
                
              .jpg) 
                          पावर की बात करें तो 2017-कैमरी हाईब्रिड में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 160PS की पावर के साथ 213Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही निकेल-मेटल हाईड्राइड बैटरी भी यहां लगी है जो 143PS की पावर के साथ 270Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। ओवरआॅल यह इंजन काॅम्बिनेशन में 205PS का पावर जनरेट कर सकेगा। कार का वेट 2.1 टन है और माइलेज 19.16 किमी प्रति लीटर है जो शानदार है।


































