Hybrid Cars पर गिरेगी GST की गाज, कैमरी-अकाॅर्ड के बढ़ेंगे दाम
Page 1 of 4 29-06-2017
अब केवल एक दिन दूर है जब वस्तु व सेवा कर यानि जीएसटी लागू हो जाएगा। जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) कल यानि 30 जून की आधी रात से लागू होगा। ऐसे में जीएसटी की गाज हाईब्रिड कारों पर पड़ना स्वभाविक है और खासतौर पर लग्ज़री सेलून हाईब्रिड कारों पर। जीएसटी मानदंड़ों के अनुसार, हाईब्रिड कारों पर लगाए गए 12 प्रतिशत टैक्स को 43 प्रतिशत तक बढ़ाया जाने वाला है। इस समय देश में टोयोटा कैमरी और पिछले साल लाॅन्च हुई होंडा अकाॅर्ड मौजूद हैं जो लग्ज़री हाईब्रिड सेलून हैं। अगर सब कुछ ऐसा ही रहा तो दोनों कारों की कीमतें बढ़ना पक्का है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































