Lamborghini URUS-स्पोर्ट्स कार नहीं, यह है एसयूवी
Page 4 of 4 11-02-2017
फिलहाल कंपनी ने इसकी एक इमेज और इतनी ही जानकारी से पर्दा उठाया है। केबिन और अन्य फीचर्स फीचर्स की जानकारी नहीं लग पाई है। ऐसे में कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है। देश में लेम्बाॅर्गिनी की पाॅपुलर्टी को देखते हुए इस कार का यहां आना कन्फर्म सा लगता है। कहना जरूरी नहीं कि यह एक लग्ज़री कार ही होगी जिसमें फीचर्स भी लग्ज़री होंगे। इस एसयूवी को अगले साल तक सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है।


































