Mercedes Benz ने उतारे G-Wagon के स्पेशल एडिशन
मर्सिडीज़-बेंज की आइकाॅनिक और पाॅपुलर एसयूवी जी-वेगन अपने क्लासिक डिजाइन और जबरदस्त परफाॅर्मेंस के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैै। यह एक परफेक्ट आॅफ रोड एडवेंचर एसयूवी है जो हर मुल्क में नहीं बिकती, बल्कि कुछ ही देशों में बेची जाती है। आपको बता दें कि यह कार भारत में उपलब्ध है और पाॅपुलर भी है, लेकिन इन नए वेरिएंट को देश में नहीं उतारा गया है। फिलहाल नए वेरिएंट केवल यूरोपियन मार्केट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। जी-वेगन को और खास बनाने के लिए मर्सिडीज़ ने इस ब्रांड के 4 स्पेशल एडिशन लाॅन्च किए हैं। सभी चारों एडिशन को नए फीचर्स से सजाया गया है। नए एडिशन मंे दो मैन्युुफैक्टर एडिशन व दो को एक्सक्लूसिव एडिशन को केटेगिरी में रखा गया है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































