Mercedes Benz ने उतारे G-Wagon के स्पेशल एडिशन
Page 3 of 3 04-05-2017
एक्सक्लूसिव एडिशन की बात करें तो यहां G63 व G65 उपलब्ध हैं। ये डिजायनो मैन्युफैक्टर एडिशन से अलग हैं। बाहर की तरफ स्टेनलेस स्टील अंडरगार्ड, साइड में एएमजी स्पोर्ट स्ट्रिप्स, एल्यूमिनियम वाली रब स्ट्रिप्स और स्पेयर व्हील कवर को बॉडी कलर दिया गया है। G63 में मैट ब्लैक फिनिशिंग वाले 5-ट्विन-स्पोक अलॉय दिए गए हैं, जी65 में सिरेमिक पॉलिश वाले 5-ट्विन-स्पोक अलॉय दिए गए हैं। बॉडी पर AMG मॉन्जा ग्रे मेंगो कलर दिया है। केबिन ड्यूल-टोन कलर में है, इन में लैदर पैनल वाला डैशबोर्ड और AMG स्पोर्ट्स सीटों के साथ टू-टोन लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। ड्यूल-टोन डिजायनो नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री में भी छह कलर का विकल्प मिलता है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































