गुड लुक व ज्यादा फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Skoda Octavia RS
Page 2 of 4 01-09-2017
डिजाइन की बात करें तो आगे की तरफ नया बंपर और बड़ा एयर डम दिया गया है, जो इसे एक नया व रेग्यूलर ऑक्टाविया से अलग लुक देता है। रियर साइड में ड्यूल ट्रेपजोडियल एग्जॉस्ट पाइप एक स्पोर्टी लुक लिए हुए हैं। 17 इंच के बड़े ट्यूबलैस टायर सड़क पर अपनी ग्रिप मजबूत रखते हैं। कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू, कोरिडा रेड व स्टील ग्रे सहित 4 कलर आॅप्शन में यह कार ग्राहकों को खिंचने का काम पक्के तौर पर करेगी।


































