इस लग्ज़री कार में सफर करेंगे Donald Trump
Page 3 of 5 25-01-2017
केबिन कम्पार्टमेंट है खास
केबिन के पिछले पार्ट में प्रेसिडेंट कम्पार्टमेंट है जिसका पार्टिशन ग्लास से हुआ है। लेकिन यह भी इतना मजबूत है कि ड्राइवर साइड से घुसकर भी कोई इसे भेद नहीं सकेगा। केवल कम्पार्टमेंट में बैठा व्यक्ति ही इसे हटा सकता है। केबिन में स्पेस के बारे में आप कार की इमेज देखकर ही समझ गए होंगे। कार में आॅक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था भी की गई है। साइड बूट स्पेस में आॅक्सीजन सप्लाई और फायर फाइटिंग सिस्टम लगा है। किसी भी रासायनिक हमने की स्थिति में यह आॅक्सीजन किट एक्टिवेट हो जाता है। कम्पार्टमेंट में एक पैनिक बटन भी लगा है जिसे दबाने पर ट्रंप तक तुरंत मदद पहुंच जाएगी।
Tags : Donald Trump, US President, America, Luxury Car, Hindi News, Auto News
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































