Accord और Camry Hybrid रेस में किसने मारी बाजी, जानिए
Page 1 of 7 04-01-2017
देश में हाईब्रिड कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि नई आने वाली कारों में हाईब्रिड या माइल्ड हाईब्रिड टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने भी अपनी कारों में माइल्ड हाईब्रिड टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। यह तकनीक अब लग्ज़री कारों में ही उपयोग हो रही है। लग्ज़री हाईब्रिड कार सेगमेंट में होंडा ने हाल ही में अपनी लग्ज़री हाईब्रिड कार अकाॅर्ड को भारतीय बाजार में उतारा है। इसी सेगमेंट में टोयोटा कैमरी भी मौजूद है। आइए जानते हैं हाईब्रिड लग्ज़री सेगमेंट में दोनों कारों में से किसका पलड़ा भारी है। डालिए एक नजर ...
Tags : Honda Accord, Toyota Camry Hybrid, Review, Compare, Hindi News, Auto News
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































