ये टाॅप 7 स्कूटर जल्दी देंगे देश में दस्तक
Page 6 of 8 04-01-2017
5. Honda PCX150 होंडा PCS150 एक एडवेंचर स्कूटर है जो हीरो ज़ीर से मुकाबला करेगा। हालांकि यह उससे थोड़ा कम पावरफुल होगा। इस स्कूटर में 153cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 13.4bhp की पावर के साथ 14Nm टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम होगा। सीवीटी गियरबाॅक्स यहां मिलेगा। यह स्कूटर हीरो ज़ीर के मुकाबले 9 किलो तक हल्का होगा जिसका असर माइलेज पर पड़ेगा।


































