लाॅन्च हुई नई 2017-Honda Livo, नई है तकनीक, फीचर्स भी नए
Page 1 of 3 17-04-2017
होंडा ने अपनी पाॅपुलर प्रिमियम मोटरसाइकिल लीवो का नया अवतार लाॅन्च किया है। नई लीवो को BSIV इंजन के साथ आॅटो हैडलैंप आॅन (AHO) फीचर्स के साथ उतारा गया है। गौर करने वाली बात यह है कि लीवो का दाम पहले के मुकाबले कम रखा गया है। इसे ड्रम और फ्रंट डिस्क दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उतारा गया है। स्टैण्डर्ड माॅडल की कीमत 53,331 रूपए और डिस्क ब्रेक माॅडल का दाम 56,834 रूपए रखा गया है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं।
Tags : 2017-Honda Livo, 2017-Livo, Honda bikes, Hindi News, Auto News in Hindi, Speed, Petrol
Related Articles
सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
































