उड़ने वाली बाइक देखी है कभी, देखिए काॅन्सेप्ट माॅडल
Page 1 of 4 23-02-2017
आपने बीते कुछ दिनों में उड़ती हुई कारों या यूं कहें फ्लाईंग कारों के बारे में सुना और पढ़ा भी होगा। लेकिन अगर हम कहें कि जल्दी ही फ्लाईंग बाइक भी आने वाली है तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा। लेकिन यह सच है। उड़ने वाली कार के बाद अब बाइक की बारी, काॅन्सेप्ट माॅडल तैयार हो चुका है। इस बेहद मुश्किल लेकिन एडवेंचर से भरपूर काम को अंदाज दिया है BMW Motorrad (मोटोरार्ड) ने। इस बाइक को नाम दिया है Hover Ride Design Concept (होवर राइड डिजाइन काॅन्सेप्ट)। यह बाइक तैयार होने के बाद सड़कों पर राइड होने के साथ आसमान में उड़ भी सकेगी जैसा कि एक हेलीकाॅप्टर उड़ता है।
Related Articles
सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
































