Honda ने उतारे NAVI के क्रोम व एडवेंचर एडिशन, किट उपलब्ध
   Page 3 of 4  02-01-2017  
                
              
                          
                बात करें क्रोम एडिशन की तो यह बेसिकली रेग्युलर माॅडल जैसा ही है लेकिन जैसाकि नाम से ही लगता है, इस मोटरसाइकिल को क्रोम से सजाया गया है। हैडलैंप के चारो ओर क्रोम, क्रोम हैडलैंप प्रोटेक्टर, क्रोम लैगगार्ड और क्रोम फिनिश गर्बरेल्स यहां देखने को मिलेंगे। अंडरटेंक स्टोरेज कम्पार्टमेंट यहां भी दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन को ब्लैक कलर में पेश किया गया है। 
                 
                 
                
                
एडवेंचर माॅडल की बात करें तो इस बाइक में बड़ी विंडस्क्रीन, हैंडगार्ड, नए साइड प्रोटेक्टर, फ्यूल टेंक के नीचे स्टोरेज कम्पार्टमेंट, लगेज ट्रे, ड्यूल टोन सीट और फंकी कलर जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे।
Related Articles
                सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
                































