Categories:HOME > Car > Compact Car

भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च होगी नई फोर्ड फ्रीस्टाइल

भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च होगी नई फोर्ड फ्रीस्टाइल

बहुप्रतिक्षित फोर्ड फ्रीस्टाइल क्रॉसओवर कार की भारत में लॉन्चिंग डेट फाइनल हो गई है। इसे 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। अमेरिकन कारमेकर की नई क्रॉसओवर कार कॉम्पैक्ट यूटिलिटी विकल (सीयूवी) फिगो हैचबैक पर बेस्ड है। ऐसा पहली बार है कि फोर्ड भारत में एक क्रॉसओवर विकल इंड्रोड्यूस कर रही है। यह कार मारुति सुजुकी इग्निस, हुंडई एक्टिव आई20 और यहां तक कि फिएट अर्बन क्रॉस को भी टक्कर देगी।

नई स्टाइल व बॉडी टाइप के साथ फ्रीस्टाइल में ड्रेगन सीरीज से नया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। इस कार की बुकिंग 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ फोर्ड फ्रीस्टाइल ट्राइड व टेस्टेड 1.5 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन में भी उपलब्ध रहेगी। इन दोनों में फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स रहेगा। डायमेंशन की बात करें तो फ्रीस्टाइल रेगुलर फिगो से स्लाइटली बिगर है।

सेफ्टी फ्रंट पर देखें तो फ्रीस्टाइल में ईबीडी के साथ एबीएस और डुअल फ्रंट एअरबैग्स हैं। टॉप स्पैक मॉडल में कुल छह एअरबैग्स हैं। फोर्ड प्राइमरिली चार वेरिएंट एमबिएंटे, ट्रेंड, टाइटेनियम व टाइटेनियम प्लस में आती है। फिलहाल कोई ऑटोमेटिक वेरिएंट ऑफर नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि फोर्ड फ्यूचर में ऐसा कर सकती है।

@आलिया को ऑडी-Q-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab