टोयोटा का ‘इटिओस लिवा’ का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 6.51 लाख रुपए
   Page 1 of 4  09-08-2018  
                
              
                          
                नई दिल्ली। जापानी मोटर वाहन निर्मान करने वाली कंपनी टोयोटा 
किर्लोस्कर ने इटिओस लिवा मॉडल का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। लिवा का यह
 लिमिटेड एडिशन स्पेशल सफेद कलर में पेश किया है। यह ड्यूल टोन शेड में है।
  
                 
                 
                
                
इसका इंटीरियर ब्लैक थीम पर बनाया गया है। कंपनी ने इस एडिशन को खासतौर पर
 अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए लॉन्च किया है। 
इसलिए लीवा के 
इस स्पेशल एडिशन में नए फीचर्स दिए गए है।


































