टोयोटा का ‘इटिओस लिवा’ का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 6.51 लाख रुपए
Page 1 of 4 09-08-2018
नई दिल्ली। जापानी मोटर वाहन निर्मान करने वाली कंपनी टोयोटा
किर्लोस्कर ने इटिओस लिवा मॉडल का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। लिवा का यह
लिमिटेड एडिशन स्पेशल सफेद कलर में पेश किया है। यह ड्यूल टोन शेड में है।
इसका इंटीरियर ब्लैक थीम पर बनाया गया है। कंपनी ने इस एडिशन को खासतौर पर
अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए लॉन्च किया है।
इसलिए लीवा के
इस स्पेशल एडिशन में नए फीचर्स दिए गए है।
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































