स्कोडा की नई कार, गोलियां और बम का नहीं होगा कोई असर-जाने कीमत...
   Page 2 of 4  05-06-2018  
                
              
                          
                स्कोडा सुपर्ब एस्टेट का एक ऐसा वर्जन है, जो न सिर्फ बुलेट प्रूफ है बल्कि
 ब्लास्ट रेजस्टिेंट भी है। इस कार को कंपनी ने तीन साल की प्लानिंग, 
डेवलेपमेंट और टेस्टिंग के बाद तैयार किया है।  
                 
                 
                
                
इस बख्तरबंद गाड़ी में 
स्टैंडर्ड 2.0 टीडीआई इंजन दिया गया है जो 188 बीएचपी की पावर जनरेट करता 
है। इसकी बाकी स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 
इसकी पैसेंजर सेल को बैलेस्टिक और ब्लास्ट से बचाने के लिए पास 300 को 
जरुरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। यह सर्टिफिकेट कार पर अलग-अलग 
तरीकों से ब्लास्ट और फायरिंग की टेस्टिंग के बाद दिया गया है।


































