तीन वेरिएंट में ऑफर की जाएगी नई मिनी कंट्रीमैन
 
                          
                भारत में नई मिनी कंट्रीमैन कार तीन वेरिएंट कूपर एस, कूपर एसडी और एक स्पोर्टी कूपर एस जेसीडब्ल्यू इंस्पायर्ड में ऑफर की जाएगी। ऑटोमेकर ने 2018 के ऑटो एक्सपो में सैकंड जनरेशन कार को शोकेस किया था। साथ ही कंपनी ऑलरेडी अनाउंस कर चुकी है कि यह कार लोकली एसेम्बल होगी, जो कूपर एसडी हो सकती है।  
                 
                 
                
                
सैकंड जनरेशन कंट्रीमैन ऑल डायमेंशंस की प्रीडेसेसर कारों से बड़ी है। इसका मतलब है कि इसके इनसाइड में ज्यादा स्पेस रहेगा। फीचर लिस्ट अपग्रेड की जा चुकी है और स्टैंडर्ड के रूप में इक्विपमेंट की लार्जर लिस्ट अवलेबल है। कूपर एस और एस जेसीडब्ल्यू इंस्पायर्ड 2.0 लीटर पेट्रोल मोटर से पॉवर्ड है, जो 192बीएचपी/280एनएम प्रोड्यूस करता है।
 दूसरी ओर, कूपर एसडी में भी एक 2.0लीटर मोटर है, जो 190बीएचपी/400एनएम जनरेट करती है। तीनों कारों में एक 8 स्पीड स्टीरियोफोनिक ट्रांसमिशन है। इस कार को भारत में इसी साल लॉन्च किया जाएगा। यह वॉल्वो वी40 क्रॉस कंट्री, मर्सिडीज बेंज बी क्लास और ऑडी ए3 को चुनौती देगी।


































