Toyota Camry भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Page 2 of 3 04-11-2018
भारतीय बाजार में नई कैमरी की
टक्कर होंडा एकॉर्ड और स्कोडा सुपर्ब जैसी कारों से होने वाली है। खैर अभी
गाड़ी पेश होने में काफी समय है।
बताया जा रहा है कि टोयोटा की नई कैमरी
में दो इंजन होंगे। इसमें एक 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया, जो 167
एचपी की पावर और 199 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, वहीं इस इंजन के
साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी आपको मिलेगा।
वहीं इसका
दूसरा 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 209 एचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क
जनरेट करने में सक्षम है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































