होंडा X-ब्लेड ABS लांच, कीमत 87,776 रुपए
   Page 1 of 4  09-12-2018  
                
               
                          
                नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल 
एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. ने अपनी 160 CC स्पोर्टी मोटरसाइकिल 
एक्स-ब्लेड एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) को लांच किया है, जिसकी कीमत 
87,776 रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है।  
                 
                 
                
                
होंडा मोटरसाइकल 150-180 सीसी 
मोटरसाइकल सेगमेन्ट में अपनी स्थिति को मजबूत बनाते हुए एक्स-ब्लेड को खास 
युवाओं के लिए आधुनिक स्टाइल और शानदार टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।
 होंडा मोटरसाइकल ने अपने सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए फीचर्स के साथ 
एक्स-ब्लेड एबीएस सड़कों पर बेहतरीन ब्रेकिंग का अनुभव प्रदान करती है। 
नई 
एक्स-ब्लेड को और अधिक स्टाइलिश बनाते हुए अंडर काउल, फ्रंट फोर्क कवर और 
व्हील रिम स्ट्राइप्स के साथ पेश किया गया है।


































