होंडा की नई CB 125F की इमेज लीक, इसी साल आएगी बाजार में
 
                          
                होंडा कंपनी की नई सीबी 125एफ कम्यूटर बाइक की इमेज लीक हो गई। इसे भारत 
में इसी साल लॉन्च करने की संभावना है। होंडा इसके अलावा 2018 में कई नई 
बाइक और स्कूटर उतारेगी। लीक इमेजों को देखें तो 2018 होंडा सीबी 125एफ की 
स्टाइल इसके अर्लियर काउंटरपार्ट जैसी ही नजर आ रही है। माना जा रहा है कि 
इंजन स्पेसिफिकेशन सीबी शाइन वाला 125 सीसी का ही हो सकता है।  
                 
                 
                
                
यह एअर कूल्ड
 इंजन होगा, जो 7750 आरपीएम पर 10.3 पीएस पॉवर और 6250 आरपीएम पर 10.3 एनएम
 टॉर्क ऑफर करेगा। यह 4 स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड होगा। होंडा में एक नया 
वाइजर, मडगार्ड व एक 13 लीटर का फ्यूल टैंक रहेगा। इसकी सीट वाइडर लग रही 
है और एक्जास्ट को ट्रिम डाउन किया गया है। इसमें सीबी होर्नेट 160आर की 
जैसे स्पिलिट ग्रैब रेल्स व एलईडी हैडलैम्प हैं। 
तस्वीरों से यह भी खुलासा 
हो रहा है कि इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर पर ड्रम ब्रेक हैं और यह 
सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम भी रिसीव करती है। यह होंडा सीबी शाइन से ऊपर रखी 
गई है और इसे यंग बायर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह 
हीरो ग्लैमर और बजाज डिस्कवर 125 को टक्कर देगी। 


































