Categories:HOME > Car > Compact Car

Magna Trim में लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 CNG

Magna Trim में लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 CNG

हुंडई ने अपनी पोपुलर ग्रैंड आई10 हैचबैक का सीएनजी वर्जन साइलेंटली मिड स्पेक मैग्ना ट्रिम में इंट्रोड्यूस कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत पर नजर डालें तो यह दिल्ली में 6.39 लाख और मुंबई में 6.41 लाख रुपए है। इक्विवेलेंट पेट्रोल वेरिएंट में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के कारण इस पर 67 हजार रुपए का भार बढ़ा है।

अर्लियर सीएनजी का ऑप्शन फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए सिर्फ ग्रैंड आई10 प्राइम में ही अवलेबल था, लेकिन अब कोरियन ऑटोमेकर ने प्राईवेट बायर्स के लिए भी ऑप्शन एक्सटेंड कर दिया है। हायर स्पेक स्पोट्र्य और अस्टा वेरिएंट्स में मिस होने से सीएनजी ऑफरिंग में कुछ कनविनिएंसे फीचर्स नहीं हैं।

इसके बाद भी इसमें डिसेंटली लोंग इक्विपमेंट लिस्ट है, जिसमें रूफ रेल्स, रिमोट लॉकिंग, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम विद स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर एसी वेंट्स एंड ए पावर आउटलेट, ऑल फोर पावर विंडोज और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएमएस शामिल हैं। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एअरबैग्स, एबीएस और ईबीडी भी पैकेज के पार्ट हैं।

हुंडई ग्रैंड आई10 सीएनजी में एक फोर सिलेंडर, 1.1 लीटर इंजन है, जो पेट्रोल में 82 बीएचपी और 110 एनएम तथा सीएनजी में 66 बीएचपी और 98 एनएम जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटीज को एक 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स हैंडल करता है। सैंट्रो के बाद ग्रैंड आई10 हुंडई रेंज में दूसरी कार है, जो सीएनजी अवतार में है, स्पेशली फोर प्राईवेट ऑनर्स।

इसकी वजह से मिड साइज हैचबैक को मारुति सुजुकी स्विफ्ट व फोर्ड फिगो जैसे राइवल पर बढ़त है, जो सिर्फ पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शन में ही अवलेबल हैं। यह अपडेट हुंडई ऑफरिंग को होल्ड पर रखना चाहिए, जब तक यह इस साल में बाद में नेक्स्ट जनरेशन ग्रैंड आई10 द्वारा रिप्लेस कर दी जाएगी। हुंडई अपने पहले कॉम्पैक्ट एसयूवी द वेन्यू को 21 मई को लॉन्च करने की तैयारी में भी जुटी हुई है।

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab