ये होगा Honda City ZX MT Petrol का प्राइस
 
                          
                होंडा कार ने अपनी सिडान सिटी फैमिली की लाइन अप में एक नया वेरिएंट एड 
किया है। नई होंडा सिटी जेडएक्स एमटी पेट्रोल लाइन अप में टॉप पर है। इसकी 
दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 12 लाख 75 हजार रुपए है। इस कार के अलावा सिटी 
लाइन अप में दो नए एक्सटीरियर कलर्स और रियर पार्किंग सेंसर्स के लिए 
स्टैंडर्ड एप्लीकेशन है।  
                 
                 
                
                
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में सेल्स एंड 
मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने कहा कि 
हम न्यू जेडएक्स वेरिएंट ऑफ होंडा सिटी इन पेट्रोल विद मैनुअल ट्रांसमिशन 
टु कंप्लीट द टॉप स्पेक जेडएक्स रेंज को इंट्रोड्यूस कर डिलाइटेड हैं। दो नए
 कलर्स में रेडिएंट रेड मैटेलिक और लुनर सिल्वर मैटेलिक शुमार हैं। 
जेडएक्स
 वेरिएंट में 6 एअरबैग्स, एलईडी हैडलाइट, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट, 
एलईडी लाइसेंस प्लेट लैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 16 इंच मशीन कट अलॉय, ऑटो 
हैडलाइट्स, ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सहित कई 
फीचर्स हैं। होंडा सिटी की लेंथ 4400एमएम, हाईट 1485 और विड्थ 1695 है। यह 
2550एमएम मेजर वाले व्हीलबेस पर सिट करती है और ग्राउंड क्लीयरेंस 165एमएम 
है। कर्ब वेट 1085 किग्रा है।
 होंडा सिटी के इंटीरियर्स बीज कलर्ड लैदर 
उपहोलस्ट्री में दिखता है और मैन मैक्जिमम, मशीन मिनिमम फिलोसोफी पर बेस्ड 
है। इंटीरियर्स एम्पल लेग रूम के साथ स्पेशियस है और कॉकपिट क्लासी राइड 
ऑफर करने के लिए एरगोनोमिकली डिजाइन्ड है। इसमें एक 7 इंच टचस्क्रीन ऑन 
डैशबोर्ड, जो ब्लैक विद सिल्वर एसेंट्स में फिनिश्ड है। 
इसमें एक 1.5 लीटर,
 फोर सिलेंडर इंजन है। यह 5 स्पीड और सीवीटी ट्रांसमिशन से मैटेड है। टॉप 
स्पीड 182 किमी प्रति घंटा है। डीजल इंजन भी ऑफर किया गया है। होंडा सिटी 
एक फोर डोर, फाइव सीटर सिडान है जो कई सालों से बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है। 
इसमें कई अपडेट्स हो चुके हैं। इसकी हुंडई वर्ना और मारुति सियाज से टक्कर 
रहती है।


































